Monday, June 18, 2012

अन्याय के शोर में-------------------

घट रही है घटनाएँ जिस तेजी से इस दौर में .
घुट रही सत्य की आवाज़ अन्याय के
शोर में.
कहते कुछ है करते कुछ हैं  राजनीति की दौड़ में.
बेदाग बचा है  नवल कोई इस आपा-धापी की
होड़ में ???

2 comments: