Monday, July 9, 2012

बिना सोचे समझे -----


बिना सोचे समझे बढ़ जाते हैं  हम
कई बार आगे .
सोचो बिना सोचे समझे हम जिन्दगी में कितना भागे ?
बिना सोचे समझे लगा देते हैं हम अर्जियां
जहाँ कहीं भी निकलती है कोई खाली जगह .
 बिना सोचे समझे दे आते है हम कई परीक्षाएं
और बिना सोचे समझे करते रहते हैं उनके
परिणाम का इंतजार कितनी ही बार .
बिना सोचे समझे कर लेते है हम शादी
अपने माँ-बाप की पसंद से और बसा लेते है घर-बार  .
बिना सोचे समझे ही हो जाते है बच्चे ,
और बिना सोचे समझे ही बन जाते है हम बाप.

बिना सोचे समझे ही बड़े हो जाते है हमारे बच्चे ,
और बिना सोचे समझे ही अक्सर हमारी राह पर चल देते है वो.

जिए जाते है बिना सोचे समझे ही ------------------------
और सोचो बिना सोचे समझे हम करते है कितने ही काम ?
और बिना सोचे समझे ही एक दिन मर  जाते हैं  हम
चले जाते है इस दुनियां से होकर मजबूर
दूर बहुत दूर पता नहीं कहाँ  बिना सोचे समझे ही.

2 comments:

  1. सच है....
    जिए जाते हैं बिना सोचे समझे...
    बहुत सुन्दर

    अनु

    ReplyDelete