Sunday, August 5, 2012

लोकतंत्र का चक्र ----------------

लोकतंत्र में अधिकार है सबको दल बनाने का !
भ्रष्टाचार के दल दल को मिटाने का !!
दल बल से सत्ता पर छा जाने का !
लोकतान्त्रिक तरीकों  से देश चलाने का !!
अन्ना या अन्ना टीम को प्रधानमंत्री !
 या मंत्री बन जाने का !!
चुनाव जीत कर संसद में जाने का !
संसद में जाकर गुर्राने का !!
जनता को अधिकार है ,
अपनी भड़ास निकालने का !
फिर कोई नया अन्ना खड़ा करने का !!
और लोकतंत्र का यह यह चक्र
घूमता रहता है अनवरत !!!!!!!

No comments:

Post a Comment