Thursday, August 16, 2012

यह कैसी आज़ादी है ? ? ?

यह कैसी आज़ादी है , यह कैसी आज़ादी है ?
भ्रष्टाचार और मंहगाई ने सबकी नींद उड़ा दी है ?
कुछ लोग हुए आबाद ,भूखों मरती आबादी है !
यह कैसी आज़ादी है , यह कैसी आज़ादी है ?
संविधान के बाहर जाकर औकात दिखादी है !
संविधान के मूल्यों की बलि आज चढ़ा दी है !
देश का पैसा विदेशों में, हो रही बर्बादी है !
यह कैसी आज़ादी है , यह कैसी आज़ादी है ?

No comments:

Post a Comment