Wednesday, August 1, 2012

ए मौत मुझसे टकरा ना --------!!!

Photo: मुझसे टकराना --------!!!
इतना आसन भी नही है ए मौत मुझसे टकराना
पता है अंतिम सत्य हो तुम पर
अब जब कभी आओ तो संभल कर आना
शर्म नही आई तुम्हें बनाते हुए हमें अपना निशाना !
पर क्या हुआ हार कर तो तुम्हें पड़ा जाना
और हाँ सुन लो हर बार तुम्हे ऐसे ही पड़ेगा मात खाना
खबरदार इतना भी आसन नही है मुझसे टकराना ???


By : Naval Kishor Soni 
.

इतना आसन भी नही है ए मौत मुझसे टकराना
पता है अंतिम सत्य हो तुम पर
अब जब कभी आओ तो संभल कर आना
शर्म नही आई तुम्हें बनाते हुए हमें अपना निशाना !
पर क्या हुआ हार कर तो तुम्हें पड़ा जाना
और हाँ सुन लो हर बार तुम्हे ऐसे ही पड़ेगा मात खाना
खबरदार इतना भी आसन नही है मुझसे टकराना !!!

No comments:

Post a Comment